गिरिपार को जनजातीय का दर्जा राज्यसभा से संशोधित बिल जल्द पारित करवाएगी मोदी सरकार:हाटी समुदाय

Spread the love

राष्ट्रपति भवन से जारी हुई मुलाकात की यादगार तस्वीरें
हाटी योद्धाओं ने रचा इतिहास
महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का जताया विशेष आभार

शिमला
राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली ने शुक्रवार को हाटी समुदाय के प्रतिनिधियों से हुई हालिया मुलाकात की यादगार तस्वीरें जारी कर दी है। इसके लिए हाटी योद्धाओं ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का विशेष आभार जताया है। सिरमौर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब हाटी समुदाय ने बड़ी मांग को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात की हो। सिरमौर हाटी विकास मंच ने इन तस्वीरों के लिए राष्ट्रपति का आभार जताते हुए इसे गौरवान्वित करने वाला ऐतिहासिक पल करार दिया है। मंच के अध्यक्ष एवं रिसर्च स्कॉलर प्रदीप सिंह सिंगटा, मुख्य सलाहकार एवं प्रवक्ता डॉक्टर रमेश सिंगटा ने कहा 3लाख लोगों के सहयोग से आंदोलन निर्णायक मोड़ तक पहुंचा। उन्होंने हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि मोदी सरकार संशोधित विधेयक को आगामी सत्र में राज्यसभा से भी पारित करवा देगी। देश में हाटी समुदाय ऐसा पहला समुदाय है जहां बसने वाले लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चलाया था और महाखुमलियों के माध्यम से अनूठी मिसाल कायम की। पिछले वर्ष अप्रैल महीने में रजिस्टार जनरल ऑफ इंडिया ने हाटी को पंजीकृत किया। इसके बाद 14 सितंबर महीने में केंद्रीय कैबिनेट ने हाटी को एसटी का दर्जा दिलाने का ऐतिहासिक फैसला लिया। इसके बाद 18 दिसंबर को लोकसभा से संशोधित विधेयक को पारित करवाया गया। इसके बाद राज्यसभा से भी इसे पारित करवाने के केंद्र सरकार ने भरसक प्रयास किए। लेकिन पिछला संसद सत्र हंगामे की भेंट चढ़ने के कारण विधेयक पारित नहीं हो पाया। इसी संबंध में 20 अप्रैल को हाटी विकास मंच के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिला था। यह मुलाकात हाटी समुदाय के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। यह पल समुदाय के लिए बेहद गौरवान्वित करने वाले रहे। प्रतिनिधिमंडल में हाटी योद्धा प्रदीप सिंगटा, डॉ. रमेश सिंगटा, अतर सिंह,कपिल चौहान, मदन तोमर,गोपाल ठाकुर,श्याम चौहान,गोविंद राणा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *