28 मार्च से प्रतिदिन कर्फ्यू में ढील अब केवल तीन घंटों के लिए . डॉ परूथी

28 मार्च से प्रतिदिन कर्फ्यू में ढील अब केवल तीन घंटों के लिए . डॉ परूथी


अब प्रातः 10ः30 से लेकर दोपहर 1ः30 तक खुलेंगी दुकानें
60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग घर से न निकलें

नाहन

. जिला दण्ड़ाधिकारी सिरमौर डॉ आर0के0 परूथी ने बताया की सिरमौर जिला में आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू में ढ़ील के समय में बदलाव किया गया है। पहले यह ढील 6 घंटे के लिए दी गयी थी जिसे अब 3 घंटे करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया की आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत मिले निर्देशों के बाद यह निर्णय लिया गया है की 28 मार्च से आगामी आदेशों तक प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक प्रतिदिन रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए दुकाने खुली रहेंगी। उन्होंने कहा की इस तीन घंटे की ढील के दौरान आमजन बाजार से अपनी दिनचर्या का सामान जैसे दूधए राशनए फलए सब्जी तथा दवाईयां इत्यादि की खरीदारी कर सकते है।
उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आवश्यकता अनुसार ही सामान खरीदे तथा व्यर्थ में सामान का भण्डारण न करे। इसके अलावाए एक परिवार से केवल एक सदस्य ही खरीदारी करने बहार निकले और वो भी बिना वाहन के और सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष ध्यान रखे तथा आपस में एक मीटर से अधिक की दूरी बनाऐ रखना सुनिश्चित करें ताकि इस महामारी के संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने अपील करते हुए कहा की 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग खरीदारी के लिए बहार न निकलें।
उन्होने बताया कि यह ढील केवल रोजमर्रा की जरुरी वस्तुएं खरीदने के लिए दी जा रही है इसलिए लोग खरीदारी पूरी होते ही तुरंत अपने घरों में वापिस चले जाएं। इस दौरानए कोई भी व्यक्ति इधर.उधर न घूमे व किसी भी स्थान पर एक समय में चार से ज्यादा व्यक्ति इक्ठठे न हो। अगर कोई व्यक्ति सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करते हुए नहीं पाया जाता है तो उसके विरूद्व कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *