एनआईटी के 14वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने की अपील
फिर मेडल की बौछार, पैरा में भी 100 पार : अनुराग ठाकुर
28 अक्तूबर 2023, हिमाचल प्रदेश: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर का 14वां दीक्षांत समारोह शनिवार को संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में संस्थान के 1265 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आज का यह दिन उनके (विद्यार्थियों के) परिश्रम और समर्पण का प्रतिफल है और अपनी सफलता को सेलिब्रेट करने का अवसर है। आज का भारत तेजी से बुलंदियों को छू रहा है तथा विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। भारत के लिए अमृतकाल के अगले 25 वर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इसमें युवाओं के लिए अपार अवसर हैं। हमारे युवा इन अवसरों का लाभ उठाकर आगे बढ़ें और राष्ट्रªनिर्माण में भी अपना हरसंभव योगदान दें”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि “भारत के प्रतिभाशाली युवाओं ने अमेरिका तथा अन्य विकसित देशों में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है और विश्व की कई टॉप कंपनियों के शीर्ष पदों पर पहुंचे हैं। अगर हमारे युवा वहां अच्छा कर सकते हैं तो अपने देश व समाज के लिए भी बहुत कुछ कर सकते हैं। आज विश्व भारत की ओर एक नई उम्मीद के साथ देख रहा है और इसके सामर्थ्य पर विश्वास कर रहा है। कोरोनाकाल में भारतीय वैज्ञानिकों ने जहां स्वदेशी वैक्सीन तैयार की और इसे विश्व के 157 देशों को उपलब्ध करवाया गया, वहीं भारतीय युवाओं ने भी ‘आपदा में अवसर’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए हजारों स्टार्टअप खड़े कर दिए। इनमें 100 से अधिक स्टार्टअप ने तो यूनीकार्न का दर्जा भी हासिल कर लिया है”
अनुराग ठाकुर ने कहा “आज भारत साइंस एंड टैक्नोलॉजी और स्पेस से लेकर स्पोर्ट्स तक, रक्षा विनिर्माण और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण से लेकर ग्रीन एनर्जी तक हर सेक्टर में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहा है। इन क्षेत्रों में एनआईटी जैसे संस्थानों के युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं”
युवाओं में नशे की समस्या पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में इस समस्या के उन्मूलन के लिए बहुत ही कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें लिप्त लोग चाहे कितने भी रसूखदार क्यों न हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि एनआईटी हमीरपुर में ढांचागत विकास के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। इसे देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों की श्रेणी में स्थापित करना संस्थान प्रबंधन के साथ-साथ प्रत्येक शिक्षक और विद्यार्थी की भी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. एचएन सूर्यवंशी ने केंद्रीय मंत्री और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी। समारोह में संस्थान की कुलसचिव डॉ. अर्चना संतोष ननोटी, अन्य अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
एशियन गेम्स में पैरा एथलीटों के शानदार प्रदर्शन पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा” फिर हुई मेडल्स की बौछार, अबकी बार पैरा में भी १०० पार। जब मैंने १०० पार का नारा दिया था एशियाई गेम्स के लिए तो सबने कहा था कैसे होगा, ७० मैडल आए थे पिछली बार, और पिछली बार एशियाई गेम्स में ७० मेडल्स थे और पैरा गेम्स में ७२ थे और अब की बार ५० % ज़्यादा मैडल हमने जीते है। यानी दोनों में १०० पार किया है ये मोदी जी की सरकार की नीतियाँ है जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने खेलो इंडिया अभियान, टॉप्स स्कीम जैसी योजने चलाई और साथ ही साथ खेलों का बजट लगभग ३ गुना ज़्यादा किया। तो इससे हमे भी बल मिला खेलों को बढ़ावा देने के लिए और मुझे प्रसन्ता है कि पिछले २ वर्षो में टोक्यो ओलंपिक्स, पैरालीम्पिक्स, डेफ्लिम्पिक्स, कामनवेल्थ गेम्स, थॉमस कप, वर्ल्ड
चम्पिओन्शिप्स, फिर एशियाई गेम्स और अब एशियाई पैरा गेम्स इन सभी में आज तक के सबसे ज़्यादा मैडल जीते है। ये खेलों में भारत के बढ़ते कदम है, नए कीर्तिमान स्तापित किये है तभी तो मोदी जी ने कहा था आईओसी सेशन में की भारत है तैयार ओलिंपिक यूथ गेम्स के लिए भी और ओलिंपिक समर गेम्स के आयोजन के लिए भी”
इसके अतिरिक्त अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर वार्ड नंबर 8 में जनसंवाद, भरनाग में जनसंवाद, पंजोत में स्वयं सहायता समूहों से मुलाकात, समीरपुर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में ग्राम केंद्र प्रमुखों के साथ बैठक की”