हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के समरहिल स्थित शिव बावड़ी में सावन के आखिरी सोमवार को हुए हादसे में सभी 20 शवों को बरामद कर लिया गया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने दिन-रात एक कर सर्च ऑपरेशन चलाया. इसके बाद इन शवों की बरामद की हो सकी है. सर्च ऑपरेशन के दौरान कई बार जोरदार बारिश हुई, जो इस ऑपरेशन में बाधा बनी. बावजूद इसके कठिन परिस्थितियों में भी यह सर्च ऑपरेशन पूरा हो चुका है. हालांकि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को जीवित नहीं निकाला जा सका. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया है कि सर्च ऑपरेशन अब खत्म हो गया है. क्योंकि किसी अन्य के लापता होने की सूचना पुलिस के पास दर्ज नहीं करवाई गई है.
Navigation
- Home
- शिमला के समरहिल शिव बावड़ी में 11 दिन तक चला सर्च ऑपरेशन खत्म, सभी 20 शव बरामद हुए