शिमला :आईजीएमसी मे रेसीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) का गठन किया गया। रेसिडेंट डॉक्टर्स (ईंटर्न, जुनियर रेसीडेंट,सिनियर रेसीडेंट) लगभग् 500 के क़रीब आईजीएमसी और केएनऐच मे अपनी सेवाए देते है। यह एसोसियेशन रेज़ीडेंट्स की माँगों को समय-2 पर प्रशासन और सरकार के समकक्ष रखती है!
आरडीए 2023-24
पैट्रन – डॉ सीता ठाकुर (प्रिंसिपल आईजीएमसी )
अध्यक्ष- डॉ हरि मोहन शर्मा
उपाद्यक्ष – डॉ कुशल डोगरा, डॉ रोहित चौहान
महासचिव -डॉ अतिस दीपांकर
संयुक्त सचिव – डॉ रजत कौण्डल
गर्ल्स रिप्रेजेंटेटिव- डॉ साक्षी शर्मा
ट्रेसरेरी सेक्रेट्री – डॉ अभिषेक