Big ब्रेकिंग:हिमाचल में 22 ias अधिकारियों में बड़ा फेरबदल: आरएन  बता मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव व एडवाइजर औऱ जेसी शर्मा प्रिसिंपल सेकेट्री टू सी एम होंगे,और जानिए किसको कंहा बदला

Big ब्रेकिंग:हिमाचल में 22 ias अधिकारियों में बड़ा फेरबदल: आरएन बता मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव व एडवाइजर औऱ जेसी शर्मा प्रिसिंपल सेकेट्री टू सी एम होंगे,और जानिए किसको कंहा बदला

नए आदेश के अनुसार जेसी शर्मा को पीडब्ल्यूडी, आबकारी एवं कराधान और सूचना एवं जनसंपर्क का जिम्मा भी सौंपा गया है। रविवार को ही सचिव पंचायतीराज के पद से रिटायर हुए आईएएस अधिकारी आरएन बत्ता को मुख्यमंत्री का सलाहकार और प्रधान निजी सचिव का जिम्मा सौंपा। देवेश कुमार को सचिव मुख्यमंत्री, सैनिक कल्याण, जीएडी, एसएडी, संसदीय मामले के अलावा अब पर्यटन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।प्रधान निजी सचिव रहे विनय सिंह को विशेष सचिव मुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी लगाया है। छुट्टी के दिन जारी आदेश को मुख्यमंत्री कार्यालय में अब तक हुए सबसे बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। खास  यह है कि मुख्यमंत्री कार्यालय के दो अधिकारियों के पास प्रदेश के सबसे महत्व वाले नौ विभाग रहेंगे। 

प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री रहे संजय कुंडू को शनिवार को डीजीपी लगाए जाने के बाद से प्रदेश में भारी प्रशासनिक फेरबदल की उम्मीद जताई जा रही थी। रविवार को भी दिनभर छुट्टी के दिन के बावजूद मुख्यमंत्री के आवास पर चहलकदमी जारी रही। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की हरी झंडी मिलने के बाद देर रात सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के आदेश जारी कर दिए। नए आदेश के तहत अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा, राज्य बिजली बोर्ड अध्यक्ष के अलावा अब उद्योग विभाग का दायित्व दिया गया है।वहीं, निशा सिंह को दिल्ली में स्वास्थ्य सलाहकार के अलावा एसीएस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, पशुपालन व मत्स्य, संजय गुप्ता को एसीएस वन, मनोज कुमार को दिल्ली में उद्योग सलाहकार के अलावा एसीएस गृह एवं विजिलेंस, नागरिक आपूर्ति, आरडी धीमान को एसीएस स्वास्थ्य, कार्मिक व भाषा, कला एवं संस्कृति, कमलेश कुमार पंत को प्रमुख सचिव परिवहन, तकनीकी शिक्षा और श्रम एवं रोजगार, रजनीश को सचिव पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी, सूचना प्रौद्योगिकी के अलावा सचिव शहरी विकास एवं टीसीपी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अध्यक्ष लगाया गया है।मंडलायुक्त कांगड़ा रहे डा संदीप भटनागर को सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती, प्रशासनिक सुधार व जन शिकायत विभाग, सचिव वित्त व सहकारिता अक्षय सूद को सचिव आयुर्वेद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं, जीके श्रीवास्तव राज्यपाल के नए सचिव होंगे। इसके अलावा वह मंडलायुक्त शिमला का चार्ज संभालेंगे। वहीं, मंडलायुक्त मंडी विकास लाबरू को मंडलायुक्त कांगड़ा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।मंडलायुक्त शिमला रहे राजीव शर्मा को सचिव शिक्षा लगाया गया है। अमिताभ अवस्थी को सचिव बागवानी, युवा खेल व जल शक्ति विभाग, सचिव राज्यपाल रहे राकेश कंवर को एमडी पावर कारपोरेशन के साथ साथ स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर जीरो बजट कृषि, रोहन चंद ठाकुर को निदेशक टीसीपी के साथ साथ एमडी कौशल विकास निगम व एचपी वित्तीय कारपोरेशन, डीसी नेगी को विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान के साथ साथ एमडी एचपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन, विशेष सचिव ऊर्जा हेमराज बैरवा को निदेशक युवा खेल, आशुतोष गर्ग को निदेशक आईटी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *