किन्नौर जिला में देर रात सैम्पलों की आई रिपोर्ट
110 सेम्पल में से 107 की रिपोर्ट नेगटिव।
2 पॉजिटिव मामले , 1 सेम्पल रिपीट।
दोनों पॉजिटिव मामले की ट्रेवल हिस्ट्री है दिल्ली की।
दोनों जिला किन्नौर के सांगला के बताए जा रहे हैं।
जिनमें व्यक्ति की उम्र 45 वर्ष और महिला 40 वर्ष की है।
एक 10 साल के बच्चे का सेम्पल दोबारा लिया जाएगा।
तीनो लोग एक ही परिवार के सदस्य है।
इन्हें इंस्टीच्यूटीनल क्वोरेन्टीन सेंटर उरनी मे रखा गया था।
उन्हें अब डेलिगेटिड कोविड केअर सेंटर रिकांगपिओ लाया जा रहा है।
मामले की पुष्टि सीएमओ किन्नौर डॉ सोनम नेगी ने की। अब हिमाचल में टोटल केस 347 हो गए है एक्टिििव केेेस 202 और 136 लोग ठीक हुुुए 5 की मौत हुुई हैं