सोलन। जिले में गुरुवार को एक साथ कोरोना के कुल पांच मामले सामने आए हैं. ये लोग बद्दी के मानपूरा में क्वांरटीन थे. बताया जा रहा है कि ये लोग पश्चिम बंगाल से लौटे हैं. सोलन में अब तक कोरोना के कुल मामले 12 हो गए हैं. इससे पहले यहां सात मामले थे. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने पांच नए मामलों की पुष्टि की है.जानकारी के अनुसार, 20 मई को सी आर आई कसौली में सोलन जिले से जांच के लिए 217 सैम्पलों भेजे गए थे, इनमें 5 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं. ये पीड़ित लोग बद्दी तहसील रामशहर के रहने वाले हैं, जो मानपुरा क्वारन्टीन सेन्टर में रखे गए थे.. ये पांचों 13 मई को पश्चिम बंगाल से ट्रक के जरिये यहां पहुंचे थे. 15 मई को सभी स्वराज माजरा आश्रम में रुके थे और इसके बाद 17 मई को मानपुरा क्वारन्टीन सेंट में शिफ्ट हुए थे.हिमाचल में अब कोरोना वायरस के कुल मामले 115 हो गए हैं.एक्टिव मरीजों की संख्या 58 हो गई है और 56 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
गौरतलब है कि बीते बुधवार को हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 18 पॉजिटिव मामले आए थे. इनमें 13 अकेले कांगड़ा जिले के, चार मंडी के और कुल्लू जिले में भी एक व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ गया है. अब सोलन में पांच मामले रिपोर्ट हुए हैं।