शिमला।शिमला जिला के मशोबरा(Mashobra) के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया, जिससे प्रशासनिक महकमे व आम लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्व केस दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ़्त में लेने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की टीमें उसकी खोजबीन में जुटी हैं। लोगों में इस बात का ख़ौफ़ है कि भागा आरोपी कितने लोगो को कोरोना मरीज बना देगा।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फरार कोरोना मरीज कोविड केयर सेंटर(Covid Care Centre) के कमरा (नंबर 107) में दाखिल था। वह जम्मु-कश्मीर(J&K) का रहने वाला है और सेब का लदानी है।
सेब सीजन के लिए वह शिमला आया था। यहां आने पर 17 जुलाई को उसका कोविड टैस्ट लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई। तब से उसका मशोबरा कोविड केयर सेंटर में उपचार चल रहा था। एएसपी (ASP) शिमला परवीर ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसके खिलाफ ढली थाने में आईपीसी की धाराओं (188, 269 व 270) में केस दर्ज किया गया है।
One corona positive person who was resident of Kashmir and under treatment in covid care centre Mashobra since 14-7-2020 absconded between 9 and 10-30 PM on 02-08-2020. He left Shimla at around 10-45 PM and reached Jammu on 7AM next day. Authorities in J&K have been informed and a case has been registered against him in PS Dhalli.