कोरोना वायरस के चलते पूरे हिमाचल प्रदेश में लगा कर्फ्यू लागू कर दिया मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने केई एतीहाती कदम उठाए लेकिन लाकडाउन से भी ज्यादा असर नही दिख।रहा लोग फिर भी घूम रहे हैं इसलिए हम।आज 5 बजे से पूरे प्रदेश में कर्फ़्यू लागु कर रहे हैं यह कर्फ़्यू अगले आदेशो तक लागू रहेगा
हिमाचल सरकार ने पूरे प्रदेश में आज शाम 5 बजे से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू लगा दिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के सदस्यों व अधिकारियों के साथ राज्य में स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ प्रभावी एवं बेहतर समन्वय के लिए जिला स्तरीय समन्वयन समिति गठित की गई है, ताकि राज्य के लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो।मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा जिला की जिला स्तरीय समिति का नेतृत्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार करेंगे,मंडी जिला का नेतृत्व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, शिमला और किन्नौर जिला का शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, बिलासपुर जिला का शहरी विकास मंत्री सरवीन चैधरी, लाहौल-स्पीति जिला का कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, ऊना जिला का ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर, हमीरपुर जिला का उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, कुल्लू जिला का वन मंत्री गोविंद ठाकुर, सोलन जिला का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल, चंबा जिला का विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और सिरमौर जिला की जिला स्तरीय समिति का नेतृत्व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल करेंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से बचाव के लिए लागू कर्फ्यू के कारण लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी की निगरानी के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, वन मंत्री गोविंद ठाकुर, मुख्य सचिव अनिल खाची, महाअधिवक्ता अशोक शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान व उद्योग मनोज कुमार, पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी, प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग जेसी शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार और सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अमिताभ अवस्थी भी इस बैठक में उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल के कांगडा़ में कोरोना के 2 मरीज पाॅजिटीव पाए गये। इसके अलावा अमेरिका से लौटे 69 वर्षीय तिब्बती को सोमवार सुबह निजी अस्पताल लाया गया, जहां से कांगड़ा के टांडा स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वहां मरीज ने दम तोड़ा। मरीज की मौत के बाद कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें प्रारंभिक रिपोर्ट में कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है।इससे पूर्व, सरकार ने प्रदेश में सोमवार को लाॅकडाउन की घोषणा की थी, परन्तु इससे लोंगो की आवाजाही पर कोई फर्क नहीं पड़ा,जिसके चलते सरकार को आज कर्फ्यू को लागू करना पड़ा। आज सुबह हिमाचल में कांगडा़,मंडी,ऊना व हमीरपुर जिला में कर्फ्यू लगाया गया था।
