Breaking: शिमला के नेरवा झमराड़ी पुलिस बैरिययर के पास बिना अनुमति चौपाल की सीमा में दाखिल हो रहे मुस्लिम समुदाय के 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर

Breaking: शिमला के नेरवा झमराड़ी पुलिस बैरिययर के पास बिना अनुमति चौपाल की सीमा में दाखिल हो रहे मुस्लिम समुदाय के 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर

चौपाल। शिमला जिला के चौपाल के जमराडी बैरियर पर मंगलवार शाम दिनांक को एक पिकअप गाडी न० HP 17D 1418 जमराडी बेरीयर पर पुलिस द्वारा डिटेन किया गया जिसमें 12 मुसलिम समुदाय के व्यक्ति बेठे थे । जो कि सभी थाना नेरूवा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैदी व ग्राम पंचायत भराणू के रहने वाले थे । पुछने पर उन सभी ने बतलाया की यह सभी 40 दिन की जमात के बाद पौटा से वापस अपने अपने घर जा रहे है । जिसकी सुचना इंचार्ज जमराडी बेरीयर ने थाना प्रभारी नेरूवा व उपमडंल पुलिस अघिकारी चौपाल को दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *