शिमला। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। जिससे प्रदेश में चल रही परीक्षाओं पर तुरन्त प्रभाव से रोक लग गई है। गौरतलब है कि आज से कांलेजों में परीक्षाएं शुरू हुई थी अब आगामी आदेशों तक इसे रोक दिया गया है।
हिमाचल हाईकोर्ट ने स्नातक स्तर की 6ठे समेस्टर की परीक्षाओं के आयोजन पर रोक लगाने के दिये आदेश, इस संबंध में दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा-सुप्रीम कोर्ट में लंबित इस मामले पर प्रदेश में नहीं करवाई जा सकती परीक्षाएं।
