हिमाचल के राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडी – पठानकोट पर प्रदेश परिवहन निगम की बस व कार आपस में टकरा गयी। जिसमें कार में सवार लोगों को चोटें आई है ।सूचना के मुताबिक़ कोटला चौकी के अंतर्गत 32 मील के समीप पथ परिवहन निगम की बस HP38 E6211 जो शिमला से पठानकोट की तरफ जा रही थी।वहीं कार HP90 4197 शाहपुर की तरफ जा रही थी। कार में सवार लोगों को चोटें आई है जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल ले जाया गया। और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
