H R T C बस दुर्घटनाग्रस्त 15 घायल,2 गंभीर

H R T C बस दुर्घटनाग्रस्त 15 घायल,2 गंभीर

बीती रात सिरमौर के ददाहू से रतवा जा रही HRTC की बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का मामला संज्ञान में आया है। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। जिसमें से 15 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से दो गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पता चला है कि बुधवार श्याम भलाड़ से करीब एक किलोमीटर पहले पिछवा में कैंची मोड़ पर HRTC बस HP18-4508 के ड्राईवर साइड के पट्टे टूट गए। जिस कारण बस पलट गई और बस खाई की तरफ लटक गई।

गनीमत यह रही कि बस पेड़ों के बीच में फस गई जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बस के पेड़ों में फंसने के तुरंत बाद ही स्थानीय ग्रामीणों ने बस की खिड़कियों से यात्रियों को बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 108 को फोन के माध्यम से दी। जिसके बाद उन्हें 108 के माध्यम व निजी वाहनों में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बता दे कि बस का चालक सुरेंद्र व परिचालक प्रीतपाल सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *