प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कोरोना ने एक ओर जहां आमजन को प्रभावित किया है, वहीं अब स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना के कहर से अछुता नहीं रहा है। स्टाफ नर्स और वार्ड ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब आईजीएमसी के यूरोलॉजी विभाग के एचओडी भी आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एचओडी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आईजीएमसी में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन भी सर्तक हो गया है और स्टाफ के लोगों का टेस्ट किया जा रहा है रामपुर के ट्रू नेट ऑपरेटर भी पॉजिटीव पाया गया हैं
