शिमला
वीरवार को अस्पताल से छुट्टी के बाद घर के लिए निकले ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की गाड़ी का पुलिस ने सीटीओ के पास चालान काट दिया। चालान के वक्त सुखराम चौधरी व उनकी दोनों बेटियां गाड़ी में ही मौजूद थी। गौरतलब है कि काेरोना पॉजिटिव आने के बाद मंत्री व उनकी दोनों बेटियां आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन थे। बुधवार देर रात को तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। वीरवार दोपहर उन्हें आइजीएमसी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। दोपहर अस्पताल से गाड़ी में घर के लिए निकले। ड्राइवर को रूट का पता ही नहीं था। आइजीएमसी से प्रतिबंधित मार्ग लक्कड़ बाजार से सीधे रिज पहुंचे और उनका चालान किया गया.
