शिमला, 4 अप्रैल
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत आज शिमला नगर निगम के 34 वार्डों के मतदान के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए हैं। आदेशानुसार उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता को वार्ड नंबर 1 भराड़ी, वार्ड 2 रुल्दू भट्टा, वार्ड 3 कैथू, वार्ड 4 अन्नाडेल, वार्ड 5 समर हिल, वार्ड 6 टुटू और वार्ड 7 मज्याठ के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत कुमार को वार्ड नंबर 8 बालूगंज, वार्ड 9 कच्चीघाटी, वार्ड 10 टूटीकंडी, वार्ड 11 नाभा, वार्ड 12 फागली, वार्ड 13 कृष्णानगर और वार्ड 14 राम बाजार गंज के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह सहायक आयुक्त डा. पूनम बंसल को वार्ड नंबर 15 लोअर बाजार, वार्ड 16 जाखू, वार्ड 17 बेनमोर, वार्ड 18 इंजन घर, वार्ड 19 संजौली चौक, वार्ड 20 अपर ढल्ली और वार्ड 21 लोअर ढल्ली के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वार्ड नंबर 22 शांति विहार, वार्ड 23 भट्टाकुफर, वार्ड 24 सांगटी, वार्ड 25 मलयाना, वार्ड 26 पंथाघाटी, वार्ड 27 कसुम्पटी व वार्ड 28 छोटा शिमला के लिए तहसीलदार शिमला शहरी हीरा लाल घेजटा को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
तहसीलदार शिमला ग्रामीण संजीव गुप्ता को वार्ड नंबर 29 विकासनगर, वार्ड 30 कंगनाधार, वार्ड 31 पटयोग, वार्ड 32 न्यू शिमला, वार्ड 33 खलीनी व वार्ड 34 कनलोग के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-०-