आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 को डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल लक्कड़ बाज़ार शिमला के प्रांगण में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए ‘Farewell Fiesta’ का आयोजन किया गया। छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने, उनमें आत्मविश्वास को जागृत करने व मंच पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के ‘Head Boy’ हिमांश, ‘Head Girl’ शुभा ने स्कूल की प्रधानाचार्या व अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा की स्कूल ने हमे जीवन जीने की कला सिखाई और सही गलत का फर्क समझाया। हमें अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम में छात्रों को उनकी प्रतिभा के अनुसार Titles देकर नवाजा गया। साथ ही स्कूल कि प्रधानाचार्या व अध्यापकों ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।