हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी के बरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल में विद्यायको व मंत्रियों के वेतन और भतो की बढ़ोतरी करने के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों की तर्ज पे कोई” पे कमीशन” होना चाहिए,
उन्होंने कहा कि खुद ही अपना वेतन व भते बढ़ाना आज के दौर में समाज में अच्छा संदेश नही जाता
गौरतलब हैं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश के 2 बार मुख्यमंत्री रहे है उनको सड़को वाला मुख्यमंत्री कहा गया धूमल सरकार के दौर हिमाचल प्रदेश में पालीथिन बेन, सबसे कम कर्ज लिया , शिक्षा के क्षेत्र में कई क्रान्तितकारी कदम उठाए, कई ऐसी योजनाए शुरू की जिनको लोग आज भी याद करते है वर्तमान में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार बीजेपी के सबसे वरिष्ठतम नेता में से है फिर भी आधुनिकता सोशल मीडिया के इस दौर में राजनेताओं को समाज की किरकिरी से बचने की सलाह दे रहे है तो मान लेना चाहिए,