DAV लक्कड़ बाजार  शिमला का ‘Annual Class Concert’ का आयोजन,Gadgets’ शीर्षक के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रम

DAV लक्कड़ बाजार शिमला का ‘Annual Class Concert’ का आयोजन,Gadgets’ शीर्षक के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रम

Spread the love

15 नवंबर, 2024

शिमला स्थित गेयटी थिएटर में डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, लक्कड़ बाजार, शिमला के ‘Annual Class Concert’ का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से कक्षा सातवीं तक एवं कुछ सीनियर छात्रों ने ‘Gadgets’ शीर्षक के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए व मोबाइल पर दिन प्रतिदिन बढ़ रही निर्भरता और उसके प्रयोग से होने वाले लाभ व हानियों को बताने के लिए लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसके माध्यम से संदेश दिया गया कि हमें अपने सपनों को पूरा करने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए
स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कामना बेरी ने उपस्थित अभिभावकों को ‘Documentry’ के माध्यम से स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों से अवगत करवाया| छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी व उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *