हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के जहन में संजौली कॉलेज के दिनों की यादें आज भी ताजा हैं। वह संजौली के पप्पी दे ढाबे, कोलकाता टी स्टाल व आंटी के ढाबे को नहीं भूले हैं। सोमवार शाम मुख्यमंत्री अचानक संजौली में पप्पी दे ढाबे पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने पुराने साथियों के साथ चाय, मटर और बूंदी-सेवईयां का आनंद लिया। वह सबके साथ आत्मीयता से मिले। युवाओं ने उनके साथ सेल्फी भी खिंच ली।