हिमाचल प्रदेश में सूखे जैसे हालत,17 साल के रिकॉर्ड टूटे, जनवरी में भी बारिश बर्फबारी के न के बराबर आसार

हिमाचल प्रदेश में सूखे जैसे हालत,17 साल के रिकॉर्ड टूटे, जनवरी में भी बारिश बर्फबारी के न के बराबर आसार

Spread the love

Vd sharma shimla

हिमाचल में सूखे
जैसे हालात, अब सर्दी में बारिश बर्फबारी के लिए तरसे लोग, अब तक 100 फीसदी कम चल रही बारिश, 17 साल के रिकॉर्ड टूटे, जनवरी में भी बारिश बर्फबारी के न के बराबर आसार।

हिमाचल प्रदेश में बरसात के मौसम में जहां बारिश ने खूब कहर बरपाया वहीं अब सर्दी के मौसम में प्रदेश सूखे की चपेट में आ गया है। सर्दी के मौसम में अभी तक प्रदेश में 100 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी हुई है जिससे पिछले 17 साल के रिकॉर्ड भी टूट गए हैं। इससे पहले 2007 में माइनस 99 फ़ीसदी कम बारिश हुई थी इस बार भी 8 जनवरी तक 100 फीसदी कम बारिश हुई है और पुरे जनवरी महीने में भी बारिश और बर्फबारी होने की कम ही संभावना है।मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 2004 के बाद प्रदेश में इस तरह के हालात बने हुए हैं। 2007 में जनवरी माह में माइन्स 99 फ़ीसदी कम बारिश हुई थी लेकिन इस मर्तबा जनवरी माह में अभी तक 100 फ़ीसदी कम बारिश व बर्फबारी हुई है।जनवरी के आने वाले दिनों में भी बारिश- बर्फबारी की संभावना न के बराबर है। दिसंबर महीने में 85 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी हुई है जिसके कारण किसानों बागवानों को खासा नुक्सान हुआ है। तापमानों की बात है तो तापमान समान्य चल रहे हैं लेकिन प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है जिससे सुबह शाम विजिबिलिटी कम होगी। बर्फबारी न होना जलवायु परिवर्तन का नतीज़ा है और गर्मी में ज्यादा गर्मी और बरसात में भारी बरसात भी इसी का असर हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *