22 अक्टूबर शिमला
आज शिमला स्थित गेयटी थिएटर में डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, लक्कड़ बाज़ार, शिमला द्वारा ‘Annual Class Concert’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दो भागों में किया गया| प्रातःकालीन कार्यक्रम का शीर्षक ‘Dreams’ व सांयकालीन कार्यक्रम का ‘Gadgets’ रहा | शीर्षक के अंतर्गत छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा सातवीं तक के सभी छात्रों ने भाग लिया।
छात्रों ने ‘Mobile’ पर प्रतिदिन बढ़ रही निर्भरता और उसके अधिक प्रयोग से हमारे जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से अवगत करवाने के लिए एक लघु नाटिका प्रस्तुत की व साथ ही सपनों के महत्त्व को दर्शाते हुए संदेश दिया कि सपने ही हमे जीवन में अपना लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा दिखाते हैं और सदैव हमें कठिन परिश्रम व लग्न से अपने कार्य को करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए | स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कामना बेरी ने ‘Documentary’ के माध्यम से स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों से अवगत करवाया| उन्होंने उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया व छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की सराहना की।