शिमला स्थित गेयटी थिएटर ‘DAV, united literature conclave, Shimla chapter HP zone, A’ के सौजन्य से ‘literature Conclave’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. उषा बांदे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही |
स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कामना बैरी ने ‘documentary’ के माध्यम से उपस्थित गणमान्य अतिथियों व अभिभावकों को स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों से अवगत करवाया |
इस अवसर पर कक्षा 12वीं में उत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्रों, व विभिन्न ‘Professional Colleges’ में ‘Admission’ लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी छात्रों को विशेष अतिथि द्वारा ‘सम्मान राशि का चेक’ देकर नवाजा गया| विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों खेलों, कला व अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया| साथ ही छात्रों द्वारा ‘जीवन मूल्यों’ पर आधारित लघुनाटिका प्रस्तुत की गई|
इसके उपरान्त कार्यक्रम की विशेष अतिथि डॉ॰ उषा बांदे ने ‘Story telling’ के महत्व को बताते हुए कहानियों के माध्यम से जीवन में मिलने वाले मूल्यों से छात्रों को अवगत कराया व साथ ही छात्रों को विभिन्न प्रेरणात्मक कहानियां, कविताएं व विभिन्न महान व्यक्तियों की जीवनी से संबंधित पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया जो उनके जीवन के सर्वांगीण विकास में लाभप्रद सिद्ध होंगी। साथ ही छात्रों द्वारा हिन्दी व अंग्रेजी की पुस्तकों के ‘book review’ को भी उपस्थित छात्रों व गणमान्य अतिथियों के साथ साझा किया गया। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कामना बेरी ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।