Vd sharma shimla
शिमला के कोटखाई के रहने वाले किसान के बेटे राजपाल खोलटा ड्रीम 11 में रातोंरात करोड़पति बन गए दरअसल इन दिनों ड्रीम 11 में अपनी टीम और उस टीम को जीत मिलने को लेकर देशभर में आजकल युवाओं खुमार चढ़ा हुआ है कुछ के ऐसे किस्मत जाग जाते हैं अधिकतर निराश हो जाते है लेकिन राजपाल खोलटा उन किस्मत वालो में से जिन्होंने 2 करोड़ रूपये जीते हैं
राजपाल खोलटा कहते है पिछले काफी समय से अपनी किस्मत आजमा रहा था कल शाम को पहले 3 टीमें बनाई फिर खिलाड़ी बच रहे थे फिर लगातार टीमें बनाता रहा 8 टीमें बनाई लेकिन फिर को सफलता न मिलने पर में सो गया था कि किसी दोस्त का फोन आ गया कि आपकी 6 नम्बर वाली टीम जीत गयी आप 2 करोड़ रुपये जीत गए फिर तो खुशी ठिकाना नही रहा घर पर व फोन पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है