युवा राष्ट्रस्तरीय ड्राप रो बॉल खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल ने मिक्स डबल में स्वर्ण पदक व सिंगल महिला में सिल्वर मेडल जीता,

Spread the love

12 वी सब जुनियर एवम् युवा राष्ट्रस्तरीय ड्राप रो बॉल खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश ने मिक्स डबल में स्वर्ण पदक जीता और सिंगल महिला में सिल्वर मेडल जीता, महिला ट्रिपल में भी हिमाचल ने सिल्वर जीता, ऑल ऑवर महिला प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश ने दुसरा स्थान प्राप्त किया । सुपर इवेंट एवम् सिंगल में हिमाचल प्रदेश को कांस्य पदक मिला ,

इस जीत का श्रेय उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवम् उनके अभिभावकों को जाता है । इस जीत के लिए मुख्य प्रशिक्षक गोपाल राना और सुरेश शर्मा भी बधाई के पात्र हैं । प्रबंधक कमेटी के सदस्य श्री बलबीर सिंह रौलेट ने भी एहम भूमिका निभाई । यह जानकारी हिमाचल प्रदेश टीम के टेक्निकल निर्देशक धनीराम शर्मा ने दी और उन्होंने इस जीत के लिए ड्राप रो बॉल हिमाचल प्रदेश के सभी लोगों को बधाई दी ।

इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ड्राप रो बॉल फेडरेशन के महासचिव गोविंद सिंह चाइंक ने हिमाचल प्रदेश ड्राप रो बॉल के सभी पदाधिकारियों एवम् खिलाड़ियों को बधाई दी ।

किन्नौर – युवराज सिंह नैगी, पिता अशोक कुमार माता, गांव तोक्तो , पंचायत आसरंग , तहसील मोरंग । जिला किन्नौर ।

सोलन – सक्षम डोगरा, दिव्यांश, रचित, अनिरुद्ध, जीया,
सिरमौर – संदीप, गुलशन, न्वया राणा, शालू, मोनिका, डिंपल, हितेष ठाकुर,
शिमला – आदर्श भंडारी, साक्षी, सौरभ तिलक, इतिका सिसोदिया, प्रज्वल, आरुष, सुर्यांश, उज्जवल, ओजस, सक्षम और सभ्य, शिमला,
मंडी – आशिष, आयुष,

ठियोग – अनिरुद्ध शर्मा, पिता सुरेश शर्मा, गांव व डाकघर कलींड, तहसील ठियोग, जिला शिमला, ( मिक्स डबल में गोल्ड मेडल )

जुब्बल – जीया चौहान, गांव सालना, पंचायत कुड्डू, तहसील जुब्बल,अंतर सिंह चौहान,

सुन्नी – दिवाशु पिता रुप सिंह, गांव चनयाणा, पंचायत साहज, पोस्ट आफिस जसल, तहसील करसोग,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *