राजकीय महाविद्यालय ठियोग में विज्ञान संकाय, रेड रिबन क्लब और ईको क्लब द्वारा शनिवार को हिमालय दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डा० ललिता चन्दन ने शिरकत की । उन्होंने ने छात्रों संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन के कल्याण के लिए हिमालय का विशेष महत्व है । मानव गतिविधियों के कारण इसका अस्तित्व खतरे में पड़ गया है जिसे बचाने के लिए सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आगे आना होगा । उन्होंने ने छात्रों के प्रयास की सरहाना की तथा भविष्य में भी ऐसी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने की सलाह दी। इस अवसर पर प्राकृतिक आपदा, जलवायु परिवर्तन, भूस्खलन आदि विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग और पावर पंओट प्रजेंटेशन में छात्रों ने भाग लिया। नारा लेखन में प्रथम स्थान पर आकृति बी० ए० द्वितीय वर्ष, दूसरे स्थान पर निधि शर्मा बी० एस० सी० तृतीय वर्ष और तीसरे स्थान पर कर्ण जगलयक बी० एस० सी० तृतीय वर्ष रहे। पोस्टर मेकिंग में वंशिता मेहता प्रथम स्थान, निधि शर्मा द्वितीय स्थान और नवनीत शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। पावर पॉइंट प्रजेंटेशन में वंशिता मेहता प्रथम स्थान, अवनीश द्वितीय स्थान, निधि शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डा० ललिता चन्दन ने छात्रों के प्रयास की सरहाना की तथा भविष्य में भी ऐसी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने की सलाह दी। इस अवसर पर डॉं.अनिता राठौर, डॉ. विनय मोहन नीरज शर्मा , डॉ. निधि धतवालिया, डॉ. राजिंदर प्रकाश, डॉ. मृत्युंजय शर्मा, डॉ. यश देश, डॉ. योगेश सूद, डॉ. अनामिका, डॉ. चंदरेश तथा अन्य सदस्य भी मोजूद रहे ।