CPWD द्वारा टेनिस कोर्ट बनाने में धांधली का है मामला.
C B I शिमला में cpwd दफ़्तर का रिकार्ड खँगाल रही अभी भी लगातार सीबीआई की रेड चल रही है
- सीबीआईभारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (आईआईएएस) में टैनिस कोर्ट के निर्माण की जांच शुरू हो गया है। केंद्रिय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने सुबह भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में दबिश दी। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम निजी गाड़ियों में गुपचूप तरीके से शिमला पहुंची। पहले IIAS गई। यहां पर टैनिस कोर्ट से जुड़े दस्तावेजों को चैक किया गया। कोर्ट को देखने भी टीम गई जिसकी जांच की जा रही है। इसके बाद यह टीम केंद्रिय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लयूडी) के कनेडी चौक स्थित कार्यालय पहुंची। डीएसपी स्तर के अधिकारी इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं। टीम ने यहां पर निर्माण कार्य से जुड़े हर दस्तावेज