-शिक्षा निदेशालय ने जारी की अधिसूचना
‘शिमला
प्रदेश के स्कूलों में मानसून ब्रेक का शेड्यूल जारी हो गया है। शिक्षा निदेशालय ने इस संदर्भ में मंगलवार को अधिसूचना भी जारी कर दी। शिक्षा विभाग ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से एफिलेटिड सभी सरकारी व निजी स्कूलों में मानसून ब्रेक तय शेड्यूल से पहले घोषित कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक कुल्लू जिला के स्कूलों में 10 जुलाई से एक अगस्त (23 दिन) तक मानसून ब्रेक रहेगी। आमतौर पर कुल्लू में 23 जुलाई से 14 अगस्त के बीच मानसून ब्रेक होता है। वहीं लाहौल स्पीति जिले में 10 जुलाई से 20 अगस्त तक(42 दिन) का मानसून ब्रेक दिया गया है। अमूमन यहां 17 जुलाई से 27 जुलाई के बीच मानसून ब्रेक होती थी। इसी तरह ट्राइबल एरिया किन्नौर, पांगी व भरमौर के स्कूलों में 10 से 15 जुलाई (6 दिन) तक स्कूल बंद रहेंगे। इन ट्राइबल एरिया में 22 से 27 जुलाई के बीच मानसून ब्रेक होता है। विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 10 से 15 जुलाई (6 दिन) तक मानसून ब्रेक रहेगा। आमतौर पर विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 22 से 27 जुलाई के बीच मानसून ब्रेक होता है। शिक्षा विभाग ने भारी बरसात से हुई तबाही तथा छात्रों व स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
बाक्स:
सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों पर लागू नहीं होंगे आदेश
इन आदेशों में सरकार ने स्पष्ट किया है कि सीबीएसई और आसीएसई बोर्ड से संबंद्धता प्राप्त स्कूल अपने स्तर पर छुट्टियों या मानसून ब्रेक को लेकर निर्णय ले सकेंगे।