शिमला 22 मार्च को पीटरहॉफ में आयोजित होगा राज्य स्तरीय ‘विश्व जल दिवस’ कार्यक्रम

Spread the love

मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि एवं उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे

शिमला, 20 मार्च

जल शक्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विश्व जल दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आगामी 22 मार्च को होटल पीटरहॉफ में आयोजित किया जायेगा, जिसमे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शिरक़त करेंगे । उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, जल शक्ति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जल संरक्षण पर विचार विमर्श एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां होंगी।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व जल दिवस की विषय वस्तु एक्सलरेटिंग चेंज (परिवर्तन में तेजी) है, जिसका उद्देश्य जल और स्वच्छता संकट को हल करने के लिए परिवर्तन में तेजी लाना है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 1993 से हर वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस आयोजित किया जा रहा है, जो जल के महत्व के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि सतत विकास लक्ष्य-6 में वर्ष 2030 तक सभी के लिए पानी एवं स्वच्छता के लक्ष्य का निर्धारण किया गया है।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *