शिमला : कुपवी के चतर पंवार ने UPSC की प्रिंसिपल परिक्षा उत्तीर्ण की,अब दिल्ली में सेवाए देंगे

Spread the love

March 25, 2023

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला की तहसील कुपवी के जुबली के रहनेवाले चतर पंवार ने UPSC के प्रिंसिपल एंट्रेंस टेस्ट को पास किया ।
चतर पंवार ने फरवरी माह में UPSC के प्रिंसिपल एंट्रेंस टेस्ट को उन्होंने दिया था जिसका हाल ही में परिणाम आया और उन्होंने इसे पास कर लिया है। इस टेस्ट को पास करने के बाद चतर पंवार गवर्नमेंट ऑफ़ एनसीटी दिल्ली के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के पद सेवा देंगे । इससे पूर्व चतर पंवार की कड़ी मेहनत के बलबूते उनकी यह पांचवी कामयाबी है। इससे पूर्व में हिमाचल प्रदेश चयन बोर्ड के तहत 2005 में पंचायत सचिव, 2010 में टीजीटी आर्ट्स, 2012 में लेक्चरर इंग्लिश, 2016 में एचपी स्टेट एलाइड सर्विस एग्जाम पास कर एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर सेवा दे चुके है 17 दिनों की नौकरी के बाद हाल ही में अपनी सेवाएं राजकीय माध्यमिक विद्यालय मशौत में टीजीटी के रूप में दे रहे हैं। चतर पंवार ने पांच विषयों में मास्टर डिग्री और इंग्लिश में एमफिल की है। चतर पंवार के अनुसार माता-पिता के आशीर्वाद तथा पत्नी व बच्चों के सहयोग से इस मुकाम को हासिल किया। वो कहते है कि युवा पीढ़ी को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।

इन्होंने 16 साक्षात्कार दिए जिसमे उन्हें 5 में सफलता प्राप्त हुई। सभी चयन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट द्वारा हुई है। इनमें से पहले तीन चयन एचपी स्टेट सर्विस लोक बोर्ड हमीरपुर द्वारा और एक एचपी पब्लिक सर्विस कमिशन शिमला द्वारा जबकि पांचवा सिलेक्शन यूपीएससी न्यू दिल्ली द्वारा किया गया है। हाल ही में उन्होंने अपने स्कूल के जरूरतमंद छात्रों के लिए मुफ्त में 10000 की कॉपी अभी वितरित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *