हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा सचिवालय ने शुक्रवार को नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एलर्सली छोटा शिमला में एक वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया . इस शिविर में पुष्पा शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक, सोमा चौहान प्रबंधक और श्बंदना ने बैंक की योजनाओं और सरकार की योजनाओं जैसे पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, अटल पेंशन आदि के बारे में बताया। इसके अलावा महिलाओं को “महिला सशक्तीकरण ऋण योजना” की बैंक ऋण योजना के बारे में बताया गया। इस साक्षरता शिविर में 6 सदस्यों को पीएमएसबीवाई योजना के लिए नामांकित किया गया और लोगों को बैंक धोखाधड़ी के बारे में भी जागरूक किया गया।
Navigation
- Home
- महिला सशक्तीकरण ऋण योजना” HPSC बैंक की अन्य ऋण योजनाओ पर वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन